
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 19 अगस्त। फरीदाबाद में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने व दो युवकों की पिटाई कर उनकी स्कूटी को आग के हवाले करने के आरोप में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला गांव फरीदपुर का है जहां पर दो युवक जिनमें एक बीबीए और दूसरा बीटेक का छात्र था वह देर रात 13वीं मंजिल पर चढ़कर वीडियो बना रहे थे। उसी समय ग्रामीणों ने उनको पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई की। इतना ही नहीं वहां पर खड़ी हुई उनकी स्कूटी को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस जब सूचना मिलने के बाद वहां पर पहुंची तो ग्रामीणों ने उनके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
एसीपी सेंट्रल राजीव कुमार ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को कानून को हाथ में लेने का हक नहीं है। किसी को अगर कोई परेशानी है तो वह अपनी शिकायत पुलिस में दे सकता है। जिस तरीके से छात्रों की बिना वजह पिटाई की गई यह गलत है और इसी के चलते मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पता चला है कि दोनों युवक यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं और एक प्रोजेक्ट के तहत वीडियोग्राफी कर रहे थे। तभी गांव के किसी व्यक्ति ने भ्रम, फैलाते हुए ग्रामीणों को इकट्ठा कर लिया और छात्रों को पकड़ कर उनकी जहां पिटाई की, वहीं उनकी स्कूटी को भी आग हवाले कर दिया। यही नहीं उन्होंने वहां पहुंची पुलिस के साथ भी मारपीट की थी जिस पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और बाकियों को चिन्हित किया जा रहा है।