
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 23 अगस्त। थाना मानेसर के अधिकार क्षेत्र गांव नाहरपुर में 34 वर्षीय पत्नी को चोट मारकर और गला घोंटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। बृहस्पतिवार को विवाद के दौरान पत्नी द्वारा चिमटा दिखाए जाने से नाराज पति ने बेलन से सिर पर वार कर और गला घोंट कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। उसके बाद पति आराम से नौकरी पर चला गया था। उसने अगले दिन घर लौटकर अपने मकान मालिक को अपनी पत्नी की हत्या की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस से सूचना मिलने के बाद मृतका निशा के परिजनों आज थाने पहुंचे। यहां पर उन्होंने निशा की शिनाख्त की। जिसके बाद मामा धीरेंद्र ने अपनी भांजी निशा की हत्या का मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद मानेसर पुलिस ने आरोपी पति राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।