
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 23 अगस्त। लॉयर्स सोशल जस्टिस फोरम व जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद के द्वारा आयोजित तीसरी बैंड सेरेमनी और सेमिनार का आयोजन लॉयर्स सोशल जस्टिस फोरम के अध्यक्ष राजेश खटाना एडवोकेट के द्वारा फरीदाबाद के होटल मेगपाई में किया गया। जिसमें सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश इंदिरा बनर्जी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची। वहीं विशेष अतिथि के रूप में पूर्व न्यायाधीश आरके वर्मा और पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा वशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुंचीं। इस मौके पर युवा वकीलों को सम्मानित भी किया गया और उनका हौसला बढ़ाया गया कि वह ईमानदारी के साथ अपने प्रोफेशन को आगे बढ़ाएं और साथ ही पिछड़ों और दलितों तथा गरीबों को न्याय दिलाने में मदद करें।
इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश इंदिरा बनर्जी ने युवा वकीलों को अपनी शुभकामना दी और उनसे ईमानदारी से काम करने और गरीबों के केस पूरी तरह से निःशुल्क लड़ने की बात कही। इस कार्यक्रम में लॉयर्स सोशल जस्टिस फोरम के साथियों ने सभी लोगों का स्वागत सत्कार किया और सेमिनार में बार के सीनियर वकीलों और युवा वकीलों का सम्मान किया गया।
इस मौके पर लॉयर्स सोशल जस्टिस फोरम के अध्यक्ष एडवोकेट राजेश खटाना ने बताया कि यह उनका तीसरा कार्यक्रम है और वह तमाम युवा वकीलों का स्वागत करते हैं। जिन्होंने इस प्रोफेशन को चुना है। उन्होंने युवा वकीलों से अपील की कि वह इस दौरान पिछड़ों दलितों और गरीबों को जिन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा उन्हें न्याय दिलाए, उन्होंने कहा कि अपने 15 साल के करियर में उन्होंने अपने कुल केसों में से 25 से 30 प्रतिशत ऐसे केस हैं जिन्हें वह फ्री में लड़ते हैं।
इस अवसर पर युवा वकील संदीप शर्मा और दीपांशु मलिक ने बताया कि 5 साल की कड़ी पढ़ाई करने के बाद काला कोट पहनने को मिलता है आज सभी सीनियर ने उन्हें इस प्रोफेशन में आगे बढ़ने के गुर सिखाए हैं और उनके द्वारा दिए गए टिप्स के बल पर हम इस पेश को आगे बढ़ाएंगे और ईमानदारी के साथ न्याय दिलाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि आज उन्हें सम्मानित भी किया गया है।