
आईटीआई में 7 ट्रेड्स के लिए होगी ऑन द स्पॉट काउंसलिंग
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 अगस्त। गवर्नमेंट गर्ल्स आईटीआई गुरुग्राम में सत्र 2025-26 के लिए दाखिला पाने की इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। संस्थान में 30 अगस्त तक सात ट्रेड्स में दाखिले के लिए 5वें राउंड की ऑन द स्पॉट काउंसलिंग होगी। यह काउंसलिंग “पहले आओ, पहले पाओ” आधार पर की जा रही है।
आईटीआई के प्रधानाचार्य जगमंदिर ने बताया कि गवर्नमेंट गर्ल्स आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है, लेकिन अब भी कई व्यवसायों (ट्रेड्स) में सीटें रिक्त हैं जोकि सिलाई तकनीक, सतही अलंकरण तकनीक, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, कॉस्मेटोलॉजी, हिंदी आशुलिपि, फिजियोथेरेपी, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक ट्रेड्स हैं।
प्रधानाचार्य ने दाखिले की पात्रता पूरी करने वाली अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय रहते संस्थान में संपर्क करें और दस्तावेज़ों सहित उपस्थित होकर दाखिला प्राप्त करे। दाखिला प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी संस्थान में संपर्क कर सकते हैं।