
8 सितम्बर तक गुरुग्राम जिले में आयोजित किए जाएंगे विशेष जागरूकता अभियान
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 अगस्त। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के अंतर्गत गुरुग्राम जिले में आज से 8 सितम्बर तक 40वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े की शुरूआत की गई। निर्धारित अवधि में सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर इच्छुक लोगों को इस अभियान का हिस्सा बनाया जाएगा।
जिले में अभियान की नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सीएमओ डॉ. प्रिया शर्मा ने बताया कि डीसी अजय कुमार के मार्गदर्शन तथा सीएमओ डॉ अलका सिंह के दिशा निर्देशन में आज से जिले में जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। डॉ प्रिया शर्मा ने कहा कि किसी भी उम्र का कोई भी व्यक्ति चाहे वह स्त्री है या पुरुष, अमीर है या गरीब, नेत्रदान कर सकता है। जो व्यक्ति नजर का चश्मा लगाते हैं, अथवा जिन्होंने आँखों का सफल आप्रेशन करवाया है अथवा जो किसी दैहिक रोग से पीड़ित है, वे भी अपनी आँखें दान कर सकते है। उन्होंने बताया कि नेत्रदान करने वाले व्यक्ति के परिवार से कोई फीस नहीं ली जाती। नेत्रदाता की मृत्यु हो जाने पर नेत्र संग्रह केन्द्र उसके घर एक डाक्टर/नेत्र बैंक टेकनीशियन भेजेगा। जनहित में वह एक निःशुल्क सेवा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि घर पर ही अथवा किसी ऐसे स्थान पर जहां मृतक का शव रखा गया है वहां पर नेत्रदान करवाया जा सकता है।
डॉ प्रिया ने बताया कि नेत्रदान एक ऐसा महादान है, जिससे दो दृष्टिहीन व्यक्तियों को नई दृष्टि मिल सकती है। मृत्यु उपरान्त 6 से 8 घंटे तक नेत्रों को सुरक्षित रूप से निकाला जा सकता है। नेत्रदानी की मृत्यु के बाद परिजन तुरंत नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र, जिला सिविल अस्पताल, मेडिकल कॉलेज या आई बैंक से संपर्क कर सकते हैं। गुरुग्राम में आँखें दान करने के लिए टोल-फ्री नंबर 112 तथा राष्ट्रीय हेल्पलाइन 1800-11-4770 पर भी संपर्क किया जा सकता है।