
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 28 अगस्त। यह दृश्य है गुरुग्राम के सेक्टर 22 की Major Sushil Aima Marg का। शहीद के नाम पर बनी इस सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढ़े बन चुके हैं। सड़क का यह हाल तब है जब यह जीएमडीए के अंदर आती है। कई बार शिकायत करने के बाद भी इस सड़क की मरम्मत नहीं की गई।
यहां की निवासियों का कहना है कि गुरुग्राम नगर निगम की सड़क होती तो कोई मान भी लेता। परंतु जीएमडीए की सड़क ऐसी होगी यह मानना मुश्किल है, फिर भी यह सच्चाई है। उन्होंने कहा कि अब तो जीएमडीए का स्तर पर भी इतना गिर गया है, मानो ऐसा लगता है वह इस मामले में एमसीजी से कोई मुकाबला कर रहा हो।
उन्होंने कहा कि शहर में रोड सेफ्टी कमेटी भी बैठती है। सोचने वाली बात ये है कि ये सड़क जीएमडीए के पास है, जिसे सरकार ने बड़े जोर-शोर से बनाया था। इसको बनाने के दौरान दावा किया जा रहा था कि जीएमडीए शहर की सड़कों को सिंगापुर की सड़कों जैसा बना देगा। उन्होंने कहा कि इससे अच्छी सड़क तो ओडिशा के गांव में मिलेंगी। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि यहां रोड सेफ्टी कमेटी कहां है? ये रोड सेफ्टी में आता है या नहीं? उन्होंने कहा कि यह वीडियो तो पेट्रोल पंप के पास का है। आगे सेक्टर 22 के मार्केट में तो सड़क खाई बन चुकी है। वीडियो पर जरा गौर करके देखिए कि यहां गाड़ियां गड्ढों में कैसे चलती हैं! और क्या किसी शहीद को इसी तरह श्रद्धांजलि दी जाती है? उन्होंने कहा कि ऐसी लापरवाही किसी आतंकवाद से कम नहीं है, जो सड़क पर चलने वालों की जान को खतरे में डाल रही है।