
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 28 अगस्त। फरीदाबाद में पत्नी के सैलून मालिक के साथ उत्तराखंड घूमने जाने से नाराज पति ने मंगलवार देररात सैलून मालिक को गोली दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना बीपीटीपी क्षेत्र के अंतर्गत् 26 अगस्त की देररात लगभग डेढ़ बजे केएलजे सोसायटी सेक्टर 77 की बेसमेंट में सैलून मालिक को गोली मारी गई। सैलून मालिक सैलून पर काम करने वाली महिला कर्मी मेघा और अपने अन्य दोस्तों के साथ उत्तराखंड घूमने गया था। जब वे वहां से घूम कर वापस आए तो मेघा के पति ने इस वारदात को अंजाम दिया।