
file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 27 अगस्त। डीसी अजय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दूरदर्शी नेतृत्व में हरियाणा सरकार प्रदेश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए ठोस कदम उठा रही है। इसी कड़ी में हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की गई है जोकि गुरुग्राम जिले में 7 नवम्बर तक 11 सप्ताह तक विशेष अभियान के रूप में संचालित होगा।
डीसी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य केवल सफाई व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि जन-जन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना और इसे व्यवहार का हिस्सा बनाना है। जिला में प्रशासनिक स्तर पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। साथ ही हर घर, हर मोहल्ले और हर नागरिक तक स्वच्छता का संदेश पहुँचाने के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएंगे।
डीसी अजय कुमार ने आज लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्पष्ट किया कि निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति तभी संभव है जब सभी विभाग आपसी तालमेल और जनभागीदारी के साथ काम करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी 7 नवंबर तक चलने वाले हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान को अपनी जिम्मेदारी मानते हुए जिले को स्वच्छ बनाने में अपनी भूमिका निभाएं ताकि हमारा जिला अन्य जिलों के लिए उदाहरण बन सके। उन्होंने कहा कि इन 11 सप्ताह में स्वच्छता को लेकर सकारात्मक विजिबल चेंज नजर आए। इसके लिए सभी अधिकारी अपने कार्यालय से इस अभियान की शुरुआत कर, शहर में स्वच्छता को और अधिक बेहतर बनाने के लक्ष्य के साथ इस पुनीत अभियान में आहुति डालें।
7 सितंबर को गुरुग्राम में चलेगी स्वच्छता की मेगा ड्राइव, मुख्यमंत्री करेंगे सहभागिता
डीसी ने कहा कि हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गुरुग्राम जिले में आगामी 7 सितंबर को एक भव्य ‘स्वच्छता मेगा ड्राइव’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं सहभागिता करेंगे। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों, स्वैच्छिक संगठनों, स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थी, सामाजिक संस्थाएँ और आमजन एकजुट होकर शहर की सफाई और जन-जागरूकता अभियान में हिस्सा लेंगे। यह मेगा ड्राइव केवल सफाई अभियान तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि नागरिकों को स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश भी देगी।
डीसी अजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री की सहभागिता से इस कार्यक्रम को और अधिक गति तथा व्यापकता मिलेगी, जिससे न केवल गुरुग्राम बल्कि पूरे प्रदेश में स्वच्छता के प्रति नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार होगा। उन्होंने कहा कि इस दिन शहर के प्रमुख मार्गों, सार्वजनिक स्थलों, बाजारों और रिहायशी इलाकों में विशेष सफाई कार्रवाई की जाएगी तथा नागरिकों को ‘स्वच्छता मेरी जिम्मेदारी’ का संकल्प भी दिलाया जाएगा।
डीसी अजय कुमार ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस स्वच्छता मेगा ड्राइव का हिस्सा बनें और अपने परिवार, पड़ोस तथा समाज में स्वच्छता को आदत बनाने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि प्रशासन का विश्वास है कि सामूहिक प्रयासों और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से गुरुग्राम जिला स्वच्छता के क्षेत्र में प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के लिए भी एक आदर्श मॉडल के रूप में उभरेगा।
बैठक में एडीसी वत्सल वशिष्ठ, एसडीएम गुरुग्राम परमजीत चहल, एसडीएम पटौदी दिनेश लुहाच, एसडीएम सोहना अखिलेश यादव, सीटीएम सपना यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
सामाजिक संगठनों के संग की बैठक, मांगे सुझाव
स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए डीसी अजय कुमार ने जिले में सक्रिय एनजीओ एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को विस्तृत बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासनिक तंत्र और सामाजिक संगठनों की साझेदारी से ही इस अभियान को व्यापक जनआंदोलन का रूप दिया जा सकता है। एनजीओ को जिम्मेदारी दी गई है कि वे स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को अभियान से जोड़ें, जागरूकता रैलियों का आयोजन करें और बच्चों व युवाओं को इसमें सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करें। डीसी अजय कुमार ने यह भी कहा कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए एनजीओ प्रतिनिधियों से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं, ताकि व्यवहारिक स्तर पर सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि एनजीओ की भागीदारी और उनके अनुभवजन्य सुझावों से यह अभियान केवल सरकारी प्रयास तक सीमित न रहकर एक सामूहिक सामाजिक पहल बनेगा, जिससे स्वच्छ गुरुग्राम का लक्ष्य और अधिक सशक्त होगा।
100 से अधिक आरडब्ल्यूए संग बैठक कर मांगा सहयोग
स्वच्छता अभियान को व्यापक जनभागीदारी से सफल बनाने के लिए डीसी अजय कुमार ने शहर की 100 से अधिक रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों (आरडब्ल्यूए) के प्रतिनिधियों के साथ विशेष बैठक की और उन्हें अभियान की सक्रिय धुरी बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम की पहचान एक आधुनिक और स्मार्ट शहर के रूप में है और इसे बनाए रखने के लिए हर आरडब्ल्यूए की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। डीसी ने
आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने सदस्यों और निवासियों को इस मेगा ड्राइव में सक्रिय रूप से जोड़ें और यह संदेश फैलाएँ कि “स्वच्छता सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि जीवन का स्थायी व्यवहार है।” डीसी अजय कुमार ने विश्वास जताया कि आरडब्ल्यूए की सक्रिय भागीदारी से गुरुग्राम की कॉलोनियों और सेक्टरों में स्वच्छता की नई संस्कृति विकसित होगी और यह शहर पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। उन्होंने कहा कि आपका एक कदम, स्वच्छ गुरुग्राम की दिशा में बड़ा बदलाव ला सकता है।