
Bilkul Sateek News
फिरोजपुर झिरका, 25 दिसंबर। राजकीय प्राथमिक पाठशाला, बिलाकपुर (फिरोजपुर झिरका) में बाल संसद के चुनाव और मंत्रिमंडल गठन किया गया। छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लेकर चुनावी प्रक्रिया और मंत्रिमंडल गठन को समझा। इस कार्यक्रम का नेतृत्व गांधी फेलो शैलेंद्र कुमार ने किया।
उन्होंने बताया कि बाल संसद का मुख्य उद्देश्य बच्चों को लोकतंत्र और चुनावी प्रक्रिया की समझ प्रदान करना है। इससे बच्चों में अपने मत और मतदान के महत्व को समझने की क्षमता विकसित होगी, जो उन्हें भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बनने में मदद करेगा।
विद्यालय के मुख्य शिक्षक फकरुद्दीन ने इस अवसर पर कहा, ‘बाल संसद के माध्यम से स्कूली बच्चों को लोकतांत्रिक तरीके से शासन और निर्णय लेने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देना एक बेहतरीन पहल है। इससे बच्चों में नेतृत्व कौशल और जिम्मेदारी की भावना विकसित होगी।’
इस आयोजन ने बच्चों को न केवल लोकतंत्र के महत्व को समझने का अवसर दिया, बल्कि उनके अंदर आत्मविश्वास और सामूहिक निर्णय लेने की क्षमता को भी बढ़ावा दिया गया। पाठशाला के शिक्षक मुंशीलाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन और गांधी फेलो शैलेंद्र कुमार की सराहना की।