Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 9 नवंबर। गुरुग्राम पुलिस ने किसी अन्य व्यक्ति के प्लॉट को अपना बताकर 1 करोड़ 7 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में 1 और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस इससे पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस ठगी को अंजाम दिया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 7 अगस्त को पुलिस उपायुक्त पश्चिम के कार्यालय के माध्यम से एक शिकायत पुलिस थाना सेक्टर-9ए को प्राप्त हुई। जिसमें शिकायतकर्ता ने बतालाया कि वह अपने चचेरे भाई नीतीश कुमार के साथ सांई प्रॉपर्टी देवीलाल कॉलोनी के कार्यालय में कृष्ण, सोनू नामक प्रॉपर्टी डीलर से प्लॉट खरीदने के लिए मिले थे। दोनों ने उन्हें बसई इंडस्ट्रीयल एरिया में 200 वर्ग गज का एक प्लॉट दिखाया। उसने उस प्लॉट को खरीदने के लिए हां कर दी। दोनों ने प्लॉट के लिए तयशुदा राशि के हिसाब से कुल 1 करोड़ 7 लाख रुपये अलग-अलग भाग में ट्रांसफर करवा लिए। जिनमें से 80 लाख रुपये भारत-भूषण (फर्जी जमीन मालिक) के बैंक खाते में और 27 लाख रुपये कृष्ण व सोनू को नगद दिए। जब उनसे प्लॉट का कब्जा देने को कहा गा तो वे टालमटोल करने लगे। उसने जब आसपास के लोगों से पता किया तो उसे पता चला कि जिस प्लॉट को उसने खरीदा है वह शमशेरसिंह नामक व्यक्ति के नाम है। जबकि इसको बताया गया था कि इस प्लॉट का मालिक भारत-भूषण है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
आर्थिक अपराध शाखा-दो के प्रभारी सतीश कुमार के नेतृत्व में सहायक-उप-निरीक्षक धर्मेंद्र की टीम ने अन्य पुलिस टीम के साथ मिलकर इस मामले में भारत भूषण (उम्र-31 वर्ष) निवासी मकान नं. 266 नजदीक आर्य समाज मंदिर गांव बसई को 2 सितंबर को बसई गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि भारतभूषण किराए पर मकान दिलाने का काम करता है और शिकायतकर्ता से जिस प्लॉट के नाम पर रुपये लिए गए थे वह प्लॉट उसकी जमीन में से काटा गया था। उस जमीन में से रास्ते की जमीन समेत कुछ जमीन की रजिस्ट्री भारतभूषण के नाम थी। जिसका फायदा उठाकर उसने अपने साथियों (कृष्ण, सोनू) व अन्य साथी के साथ मिलकर साजिश रची और एक ऐसा प्लॉट ढूंढा जिसका मालिक यहां नहीं रहता था। साजिशानुसार भारतभूषण को शमशेर सिंह के प्लॉट का मालिक बनाया। जिसके बाद भारतभूषण के नाम की जमीन की प्रॉपर्टी आईडी को शमशेर सिंह के प्लॉट की प्रॉपर्टी आईडी बताकर शिकायतकर्ता को धोखे से बेच दिया और 1 करोड़ 7 लाख रुपये की ठगी कर ली। इस ठगी में से 80 लाख रुपये भारतभूषण ने अपने बैंक खाते में प्राप्त किए और 27 लाख रुपये सोनू, कृष्ण व अन्य ने नगद प्राप्त किए थे।
पुलिस ने इस मामले में कल 1 और आरोपी कृष्ण कुमार (उम्र-43 वर्ष, शिक्षा 08वीं) निवासी फिरोज गांधी कॉलोनी जिला गुरुग्राम (हरियाणा) को लुधियाना पंजाब से गिरफ्तार किया।
आरोपी पुलिस पूछताछ में बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। अपने अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर योजनबद्ध तरीके से जालसाजी करके दूसरे का प्लाट दिखाकर ठगी की थी, जिस राशि में कृष्ण के हिस्से में 6 लाख 60 हजार रुपये आए थे। पुलिस इस मामले में अब तक कुल चार आरोपियों भरतभूषण, नीतीश, सोनू और कृष्ण को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।



