Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 9 नवंबर। गुरुग्राम पुलिस ने बादशाहपुर में एक दुकान से फर्जी यूपीआई ऐप से भुगतान का झांसा देकर मोबाइल खरीदने वाले एक दंपति समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाइल भी बरामद किए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 6 नवंबर को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना बादशाहपुर को एक लिखित शिकायत में बताया कि 27 अक्टूबर को बादशाहपुर में स्थित उसकी मोबाइल शॉप से एक महिला ने फर्जी यूपीआई ऐप के माध्यम से पेमेंट करके मोबाइल खरीद कर ले गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले में 3 आरोपियों को बादशाहपुर से पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान पति-पत्नी सोनू (उम्र-29 वर्ष) व काजल निवासी सेक्टर-8 जिला फरीदाबाद (हरियाणा) और मोहम्मद सादेक (उम्र-34 वर्ष) निवासी गांव चंदीपुर जिला मालदा (पश्चिम-बंगाल) के रूप में हुई। पुलिस द्वारा सोनू व उसकी पत्नी को 7 नवंबर को बादशाहपुर से गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया व दोनों को 1 दिन का पुलिस हिरासत रिमांड लिया गया। मोहम्मद सादेक को कल बादशाहपुर से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने गुरुग्राम से फर्जी ऐप के माध्यम से ही अन्य 1 और मोबाइल खरीदने को अंजाम देने का खुलासा किया।
पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला कि सोनू व काजल गुरुग्राम में दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं। वे फर्जी ऐप के माध्यम से पेमेंट करने की धोखाधड़ी करते हैं। काजल शॉप से फोन खरीदती और फर्जी ऐप के माध्यम से उसकी पेमेंट करती है। उस समय सोनू दुकान के बाहर खड़ा रहता है। मोबाइल खरीदने के बाद वे वहां से फरार हो जाते हैं। दोनों ने उस मोबाइल को मोहम्मद सादेक को 12 हजार रुपये में बेचा था।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों को कल अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया। मामले की जांच जारी है।



