फाइनल में 87 रन और 2 विकेट लेकर भारत को दिलाई ऐतिहासिक जीत
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 9 नवंबर। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर भारत को 52 रनों से ऐतिहासिक जीत दिलाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की खिलाड़ी शेफाली वर्मा का आज विधायक मुकेश शर्मा एवं जिला प्रशासन की ओर से गुरुग्राम में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर निगम गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा भी मौजूद रही।
फाइनल मैच में शेफाली वर्मा ने 87 रन बनाए और गेंदबाज़ी में भी 2 अहम विकेट लिए। उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने यह ऐतिहासिक जीत हासिल की।
सम्मान समारोह के दौरान विधायक मुकेश शर्मा ने शेफाली वर्मा को शॉल, स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शेफाली ने हरियाणा सहित पूरे देश का नाम दुनिया में रोशन किया है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि केवल खेल की नहीं, बल्कि सपनों को सच करने की मिसाल है।
मुकेश शर्मा ने कहा कि शेफाली जैसी बेटियां आज नए भारत का चेहरा हैं। उन्होंने साबित किया है कि मेहनत और हिम्मत के आगे कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती। यह युवाओं और खासकर बेटियों के लिए प्रेरणा का संदेश है कि लक्ष्य कितना भी बड़ा क्यों न हो, दृढ़ संकल्प के साथ उसे प्राप्त किया जा सकता है।
सम्मान ग्रहण करते हुए शेफाली वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा की मिट्टी ने उन्हें हौसला, जज्बा और जीतने की ताकत दी है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान केवल मेरा नहीं, पूरे देश और उन सभी लोगों का है जिन्होंने मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया। यह मेरे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी भी है। मैं आगे भी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ खेलकर भारत का तिरंगा विश्व मंच पर और ऊंचा करने का प्रयास करती रहूंगी। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि सपने बड़े रखें, मेहनत सच्ची रखें, सफलता जरूर मिलेगी।
इस अवसर पर गुरुग्राम के एसडीएम परमजीत चहल, सीटीएम सपना यादव, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार और गुरुग्राम क्रिकेट एसोसिएशन के काउंसलर अनूप समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।



