दिल्ली जयपुर हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों की एक बार फिर होगी जेब ढीली
एनएचएआई द्वारा परिवहन मंत्रालय के निर्देशानुसार आज दोपहर 12 बजे से लागू हुई नई रेट लिस्ट
नई कंपनी ने संभाला टोल का कार्यभार
खेड़कीदौला टोल और बिजवासन टोल को किया गया मर्ज
रणछोर इंफ्रा डब्ल्पर्स प्राइवेट लिमिटेड ने शुरू किया टोल वसूली का काम
छोटे वाहनों के रोजाना रेट में नहीं हुई वृद्धि
मासिक पास में हुई सभी वाहनों के रेट की बढ़ोतरी
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 9 नवंबर। दिल्ली जयपुर हाईवे पर खेड़कीदौला टोल के लिए नई रेट लिस्ट जारी हो गई है। जिससे दिल्ली जयपुर हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों की जेब और भी ढीली होने वाली है। हालांकि छोटी गाड़ियां जैसे कार और जीप के लिए टोल टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारी वाहनों के लिए टोल टैक्स में 15 से लेकर 385 रुपये तक की वृद्धि हुई है।
मालूम हो कि दिल्ली जयपुर हाईवे के खेड़कीदौला टोल पर रोजाना करीब एक लाख वाहनों के आवाजाही है, खासतौर से यहां छोटे वाहनों की आवाजाही ज्यादा रहती है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश पर नियमानुसार टोल टैक्स में ये वृद्धि की गई है। मासिक पास में भी सभी वाहनों में वृद्धि हुई है। सबसे ज्यादा वृद्धि मासिक पास की भारी वाहनों पर हुई है जिसका रेट 17 हजार रुपये तक बढ़ा दिया गया है। रेट बढ़ने के बाद रोजाना आने जाने वाले लोगों ने इस पर चिंता जताई है और लोग काफी निराश दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इस दौरान कैमरे पर बोलने से भी बचते नजर आए वाहन चालक। वहीं टोल का कार्यभार संभाल रही नई कंपनी काफी खुश नजर आई।
हरियाणा प्रदेश के अंदर एनएचएआई की सड़कों पर कुल 55 टोल प्लाजा लगाए हुए हैं। एनएचएआई ने दिल्ली जयपुर हाईवे पर बने खेड़की दोला टोल प्लाजा और बिजवासन में बने मेन लेस टोल प्लाजा को रणछोर इंफ्रा डब्ल्पर्स प्राइवेट लिमिटेड के हवाले कर दिया है। दोनों टोल पर नई कम्पनी ने काम शुरू कर दिया है।
दरअसल एनएचएआई की ओर से हर साल 1 अप्रैल से नए सिरे से टोल टेंडर जारी किया जाता है। इसमें राशि भी बढ़ाई जाती है और टोल दरें भी महंगी की जाती हैं, मगर पिछले कुछ महीने से तो टोल का कलेक्शन लेबर रेट पर ही कराया जा रहा है। अब नई कंपनी के आने के बाद टोल की दरें बढ़ा दी गई है।



