Bilkul Sateek News
गुरुग्राम। डॉ. अमिता चौहान, चेयरपर्सन, एमिटी ग्रुप ऑफ स्कूल्स और RBEF के प्रेरणादायक मार्गदर्शन एवं डॉ. आरती चोपड़ा, प्रिंसिपल, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 46 के कुशल नेतृत्व में ऑल इंडिया CBSE नॉर्थ ज़ोन 2 U-19 गर्ल्स क्रिकेट टीम ने CBSE नेशनल U-19 गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में उपविजेता बनकर अपार गौरव अर्जित किया।
यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 24 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक पीपल्स पब्लिक स्कूल कैंपस, भानपुर, भोपाल (म.प्र.) में आयोजित किया गया। इसमें छह जोनल टीमें — ईस्ट ज़ोन, वेस्ट ज़ोन, नॉर्थ ज़ोन 1, नॉर्थ ज़ोन 2, साउथ ज़ोन, और सेंट्रल ज़ोन — ने भाग लिया। टीमों को दो समूहों में बाँटा गया था, जिनके बीच लीग मैच खेले गए और श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीमें नॉकआउट चरण में पहुँचीं। यह प्रतियोगिता देशभर की युवा क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा, अनुशासन और टीम भावना प्रदर्शित करने का एक उत्कृष्ट मंच साबित हुई।
नॉर्थ ज़ोन 2 टीम के चयन की प्रक्रिया आशा ज्योति विद्यालय, फरीदाबाद में आयोजित ट्रायल्स के माध्यम से सम्पन्न हुई, जहाँ विभिन्न राज्यों — पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा आदि — से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया। इन्हीं ट्रायल्स में आद्या गुप्ता को टीम की कप्तान और स्वर्णिम गौर को उप-कप्तान के रूप में चयनित किया गया।
उत्कृष्ट खेल भावना और निरंतर प्रदर्शन का परिचय देते हुए टीम नॉर्थ ज़ोन 2 ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और मजबूत प्रतिद्वंद्वियों को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। कप्तान आद्या गुप्ता और उप-कप्तान स्वर्णिम गौर के नेतृत्व में टीम ने मैदान पर अद्भुत तालमेल, दृढ़ संकल्प और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। उनके नेतृत्व ने टीम को दबाव की स्थिति में भी शांत रहकर हर मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उनकी सफलता टीमवर्क, दृढ़ता और एमिटी की उस भावना का प्रतीक है जो हर क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर अग्रसर करती है।
टूर्नामेंट में कई यादगार व्यक्तिगत प्रदर्शन देखने को मिले। आद्या गुप्ता ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए एक शानदार शतक लगाया, वहीं स्वर्णिम गौर ने अपने बेहतरीन अर्धशतक से टीम के प्रदर्शन को और मजबूती प्रदान की। दोनों खिलाड़ियों ने अपने ऑल-राउंड कौशल से टीम की स्थिति को सशक्त बनाया। उनका प्रदर्शन न केवल उनकी व्यक्तिगत प्रतिभा का प्रतीक था, बल्कि एमिटी के समग्र शिक्षा तंत्र द्वारा दी गई अनुशासन, प्रशिक्षण और मूल्यों का भी प्रतिबिंब था।
यह उपलब्धि एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 46 के लिए गर्व का क्षण है और यह विद्यालय की शिक्षा और खेल, दोनों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। डॉ. आरती चोपड़ा सदैव विद्यार्थियों को समर्पण और दृढ़ता के साथ अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करती हैं।



