Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 10 नवंबर। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में गुरुग्राम में आज जिला लोक संपर्क और कष्ट निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कुल 17 एजेंडे रखे गए।
जॉन हाल में आयोजित ग्रीवेंस की बैठक में सीएम सैनी ने आम जनता की समस्या सुनने के बाद मौके पर ही 15 परिवादों का निपटान किया।
मुख्यमंत्री के साथ बैठक में गुरुग्राम और सोहना के विधायक के अलावा सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। सीएम ग्रीवेंस की बैठक के बाद जीएमडीए की 15वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे।



