Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 10 नवंबर। जम्मू और कश्मीर व हरियाणा पुलिस ने देश को दहलाने की बहुत बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया। दोनों की संयुक्त टीम को फरीदाबाद में एक डॉक्टर के यहां मारे गए छापे में गोला बारूद का जखीरा बरामद हुआ है।
आतंकवाद के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस, हरियाणा पुलिस और जम्मू एंड कश्मीर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान अलफलाह यूनिवर्सिटी में कार्यरत डाॅ मुजम्मिल को गिरफ्तार किया है। उसके पास टाइमर, बैटरियां, एसॉल्ट राइफल मैगजीन, कारतूस पिस्तौल बरा आदि बड़ी मात्रा में बरामद किया है। वहीं, एक राष्ट्रीय दैनिक में प्रकाशित खबर के अनुसार पुलिस ने रासायनिक जहर और तीन सौ किलो आरडीएक्स भी बरामद किया है।
उधर, फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले 15 दिन से फरीदाबाद पुलिस, हरियाणा पुलिस और जम्मू एंड कश्मीर पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन जारी था, जो अब भी जारी है। जिसके चलते फरीदाबाद से अलफलाह यूनिवर्सिटी में कार्यरत डा.
मुजम्मिल को यहां से गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य को जम्मू एंड कश्मीर पुलिस ने सहारनपुर से गिरफ्तार किया था। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी ने एक कमरा अलग से किराए पर ले रखा था जिसमें से बैटरी के साथ 20 टाइमर, एक एसॉल्ट राइफल और तीन मैगजीन तथा 83 कारतूस के अलावा मैगजीन के साथ एक पिस्टल और दो एम टी करटेज, इलेक्ट्रिक वायरिंग और 60 किलो विस्फोटक टाइप पदार्थ बरामद किया गया है, जोकि आरडीएक्स नहीं है l पुलिस कमिश्नर ने नेशनल सुरक्षा का हवाला देते हुए कहा कि अभी भी ज्वाइंट ऑपरेशन लगातार जारी है इसलिए और कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा सकती इसलिए आने वाले समय में और भी खुलासा किया जाएगा।



