Source: Social Media
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 11 नवंबर। दिल्ली धमाके बाद फरीदाबाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इसी के तहत पुलिस आज सेक्टर 56 के अंतर्गत आने वाले रामनगर के एक मकान की प्रथम मंजिल पर पहुंची। पुलिस यहां से दो लोगों को पकड़ कर पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है।
बताया जा रहा है कि पिछले एक महीने से ज्यादा समय से यह लोग किराए पर रह रहे थे। सूत्रों के अनुसार पता लगा है कि किराए पर रह रहे व्यक्ति रातभर कुछ काम किया करते थे। पुलिस ने दो लोगों को पकड़ने के अलावा कुछ कट्टे भी पकड़े हैं। जिसमें विस्फोटक पदार्थ की आशंका बताई जा रही है। फिलहाल फरीदाबाद पुलिस लगातार जांच में जुटी है और जांच पूरी होने के बाद ही पता लगेगा कि आखिरकार पकड़े गए आरोपी कौन थे और उनके पास से किस तरह का विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया है।



