आ‘तंक का पर्याय बना नंदी बैल
निगम कर्मियों को खूब नचाया
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 20 नवंबर। फरीदाबाद में आज सुबह एक नंदी बैल को पकड़ने में नगर निगम के कर्मियों के पसीने छूट गए। नंदी बैल फरीदाबाद के एक-दो नंबर चौक पर आतंक का पर्याय बना हुआ था।
नंदी बैल के बारे में कई शिकायतें नगर निगम फरीदाबाद से की गई थी। जिसके बाद नगर निगम की टीम आज सुबह नंदी बैल को पकड़ने के लिए यहां पर पहुंची, लेकिन निगम की टीम के नंदी बैल ने पसीने छुड़ा दिए। रस्सियों से जकड़ने जाने के बाद भी वह अपनी ताकत के बल पर निगम कर्मियों के काबू में नहीं आ रहा था। निगम कर्मियों को उसके काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और उसे गाड़ी में किसी तरह डालकर ले जाया गया।
मालूम हो कि फरीदाबाद का एक-दो नंबर चौक काफी व्यस्त इलाका है। इसे एक नंबर मार्केट के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर मार्केट महिलाओं के सस्ते कपड़ों की मार्केट के लिए पूरे फरीदाबाद में प्रसिद्ध है। यह मार्केट बाटा चौक के पास स्थित है।



