Bilkul Sateek News
पलवल (अजय वर्मा), 20 नवंबर। हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान व आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने बृहस्पतिवार को पलवल जिला सचिवालय के सभागार में जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक ली। बैठक में एक दर्जन से अधिक परिवादों की सुनवाई की गई। आरती सिंह राव ने कहा कि ग्रीवेंस की बैठक में 14 शिकायतें सामने आई जिनमें से 10 शिकायतों को रिजॉल्व कर दिया गया है, जबकि 4 शिकायतों को पेंडिंग में रखा गया है। इस बारे में अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं।
उन्होंने हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस पार्टी द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के संबंध में पार्टी के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सड़कों पर जाकर कितना भी विरोध प्रदर्शन करें, लेकिन सच्चाई को झुठलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले अपने घर की सफाई करें। कांग्रेस पार्टी जब तक घर की सफाई नहीं करेगी तब तक किसी मुकाम पर नहीं पहुंच सकती है।
आरती राव ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बने एक साल हो गया है। भाजपा हरियाणा में अपनी सरकार बना रही थी, लेकिन विपक्षी दलों ने यह अफवाह चला दी थी कि वे स्वयं सरकार बनाएंगे। सभी विपक्षी दलों को सीधे मुंह जवाब मिल गया और हरियाणा में भाजपा की सरकार बन गई। इसी प्रकार बिहार में करारा जवाब पब्लिक द्वारा दिया गया है। बिहार में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है।
उन्होंने अल फलाह यूनिवर्सिटी के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बहुत ही दुःखद घटना है। बम ब्लास्ट जैसे मामलों डॉक्टर शामिल हो रहे हैं। अल फलाह यूनिवर्सिटी को मान्यता 2014 से पहले मिली थी। यूनिवर्सिटी ने मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की थी। सरकार द्वारा यूनिवर्सिटी को यह मंजूरी नहीं दी गई थी। यूनिवर्सिटी प्रबंधन कोर्ट की स्वीकृति लेकर सरकार के पास आया है, उसके बावजूद ऐसा निंदनीय कार्य कर रहा है। सरकार द्वारा इस मामले की गंभीरता पूर्वक जांच की जा रही है। निश्चित पर देश में इस प्रकार की जो भी यूनिवर्सिटी है, उनका सफाया किया जाएगा।
ग्रीवेंस बैठक में जिला अध्यक्ष विपिन बैसला, उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला समेत जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।



