आतंकियों की तलाश
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 23 नवंबर। फरीदाबाद पुलिस दिल्ली धमाके के बाद लगातार हाई अलर्ट पर है। पुलिस द्वारा आज भी थाना डबुआ, BPTP, खेड़ी पुल, थाना आदर्श नगर और SGM Nagar में कांबिंग की गई। इस दौरान जहां धार्मिक संस्थानों में बाहर से आने वाले लोगों की सूचना देने के बारे में निर्देशित किया गया। वहीं किराएदारों, पुराने वाहन खरीदने बेचने वालों, होटलों आदि की भी जांच की गई।



