नुकीले हथियार के बल पर लूट
21 लाख रुपये किए बरामद
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 26 नवंबर। नारियाला गांव की मौजूदा सरपंच के बेटे नवीन भारद्वाज ने अपने अन्य चार साथियों के साथ मिलकर बल्लभगढ़ की सिंघला धर्मशाला के पास एक युवक से नुकीले हथियार के दम पर 25 लाख 33 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया। जिस पर कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे में क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम में मुख्य आरोपी नवीन भारद्वाज सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 21 लाख रुपये भी रिकवर कर लिए हैं।
वहीं, पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि 24 नवंबर की शाम 6 बजे नवीन भारद्वाज व उसके अन्य चार साथियों ने मिलकर नुकीले हथियार के दम पर एक युवक से लगभग 25 लाख 33 हजार रुपये लूट का मौके से फरार हो गए। जिस पर क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव प्रभारी सुंदर व उनकी टीम द्वारा मुख्य आरोपियों समेत तीन को मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया और उनसे लगभग 21 लाख रुपये की रिकवरी भी कर ली गई है। फिलहाल बाकी अन्य दो आरोपियों को भी जल्द पुलिस गिरफ्तार कर लेगी जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी सहित तीनों नरियाला गांव के ही रहने वाले हैं।



