file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने 14 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब समेत 1 आरोपी को पकड़ा है।
पुलिस से मिली से मिली जानकारी के अनुसार 1 दिसंबर को थाना न्यू कॉलोनी की पुलिस टीम ने अपने सूत्रों के माध्यम से प्राप्त सूचना पर तत्पर से कार्रवाई करते हुए नजदीक सुभाष नगर गुरुग्राम से राजकुमार निवासी जैकमपुरा को अवैध शराब बेचते हुए नजदीक नई बस्ती ओल्ड रेलवे रोड से पकड़ा।
पुलिस ने राजकुमार के पास से कुल 14 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद होने पर आरोपी के विरुद्ध थाना न्यू कॉलोनी में आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया तथा आरोपी को अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया। अभियोग का अनुसंधान जारी है।



