Bilkul Sateek News
पलवल (अजय वर्मा), 2 दिसंबर। अंतरराष्ट्रीय विकलांगता दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिला सचिवालय पलवल के परिसर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीटीएम अप्रितम सिंह और एडवांस एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के सहायक प्रोफेसर मधु हंस भी मौजूद थी।
दिव्यांग अतुल कुमार ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिव्यांगों के जीवन में आने वाली कठिनाइयों के बारे में दिखाया गया है। नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य दिव्यांग व्यक्तियों से जुड़े मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना, उनके सम्मान और अधिकारों के लिए समर्थन जुटाना और उन्हें समाज के हर क्षेत्र में शामिल करने के लाभों पर जोर देना है।
नुक्कड़ नाटक की संयोजक मधु हंस ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय विकलांगता दिवस को लेकर एडवांस कॉलेज में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसके तहत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई और जागरूकता रैली निकाली गई है। जिला सचिवालय के परिसर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया और लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है।



