तत त्वम असि शिवा विद इन थीम पर उत्सव का आयोजन
उत्सव के दौरान प्रतिभाशाली बच्चों को किया सम्मानित
वार्षिकोत्सव में जिला शिक्षा अधिकारी व रिटायर्ड आईएएस ने भी की शिकरत
वरिष्ठ संपादक प्रदीप नरूला समेत कई जानी मानी हस्तियां रही मौजूद
स्कूल के डायरेक्टर व वाइस चेयरमैन भी कार्यक्रम का आनंद लेने पहुंचे
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 7 दिसंबर। गुरुग्राम के ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल में शनिवार रात वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। “तत त्वम् असि – शिवा विद इन” थीम पर आधारित इस उत्सव में सैकड़ों बच्चों ने मंच पर अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया।
शिव स्तुति पर आधारित शानदार उद्घाटन प्रस्तुति ने शुरुआत से ही माहौल को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया। सर्द रात होने के बावजूद पैरेंट्स बड़ी संख्या में मौजूद रहे और देर रात तक बच्चों की हर प्रस्तुति का उत्साह के साथ आनंद उठाते दिखाई दिए।
मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला देर रात तक चलती रही।
उत्सव के दौरान उन सभी प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होंने पिछले वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में स्कूल और प्रदेश का नाम रोशन किया है।
इस मौके पर पहुंची रिटायर्ड IAS धीरा खंडेलवाल बच्चों की प्रस्तुति से काफी प्रभावित नजर आईं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि शिव तांडव स्तोत्र की संस्कृत प्रस्तुति बच्चों ने इतनी खूबसूरती से पेश की कि वह मंत्रमुग्ध रह गईं।
उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न सिर्फ बच्चों की प्रतिभा को निखारते हैं बल्कि उन्हें अपने संस्कारों और संस्कृति से जोड़ने का भी काम करते हैं। साथ ही उन्होंने बच्चों को संदेश देते हुए कहा— “हमेशा अपने आज को सुरक्षित करें… ताकि आपका आने वाला कल सुरक्षित हो सके।”
इस मौके पर स्कूल की डायरेक्टर ने बताया कि ब्लू बेल्स स्कूल कई सालों से वार्षिकोत्सव आयोजित करता आ रहा है, लेकिन इस बार का कार्यक्रम बेहद खास रहा क्योंकि करीब 750 बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया। इसकी तैयारी लगभग एक महीने पहले ही शुरू कर दी गई थी ताकि हर बच्चे को मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके।
वहीं वाइस चेयरमैन ने कहा कि इस बार धार्मिक और सांस्कृतिक थीम को इसलिए चुना गया ताकि बच्चे न सिर्फ आधुनिक शिक्षा से बल्कि अपने धर्म, परंपरा और संस्कृति से भी जुड़ाव महसूस कर सकें।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल के सभी पदाधिकारियों ने बच्चों की मेहनत की सराहना की और पैरेंट्स को भी उनके सहयोग व समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।
एआई के जमाने में इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों को अपनी संस्कृति से जुड़ने का मौका मिलता है और ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल की तरफ से की गई ये पहल काफी सराहनीय कही जा सकती है।



