आईएमटी में एक्सपो-2025 का शुभारंभ
116 कंपनियां प्रदर्शित कर रही हैं अपने उत्पाद
उद्योगों को बढ़ावा देने व युवाओं को रोजगार देने का
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 7 दिसंबर। फरीदाबाद स्थित आईएमटी (इंडस्ट्रियल मॉडल टाउन) में आयोजित चार दिवसीय एक्सपो-2025 मेले का शुभारंभ बड़ी ही धूमधाम और जोश के साथ किया गया।
फरीदाबाद के वरिष्ठ उद्योगपति सरदार एस एच बांगा ने रिबन काटकर इसका शुभारंभ किया।
आपको बता दे यह एक्सपो उद्योगों को बढ़ावा देने और युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। इस बार इस एक्सपो में 116 कंपनियां अपने उत्पाद प्रदर्शित कर रही हैं। इस मौके पर आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान प्रमोद राणा और उद्योग जगत से जुड़े अन्य प्रतिनिधि और कारोबारी मौजूद रहे।
फरीदाबाद के वरिष्ठ उद्योगपति एच.एस. बांगा ने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ का भारत के गारमेंट एक्सपोर्ट और डायमंड व्यापार पर असर पड़ा है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि ऑटोमोबाइल सेक्टर पर इसका प्रभाव बहुत कम रहा है और उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में स्थिति फिर सामान्य हो जाएगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एच.एस. बांगा ने कहा कि सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लगातार सकारात्मक कदम उठा रही है। उनका कहना था कि सरकार चाहती है कि भारत पूरी तरह आत्मनिर्भर बने और उद्योगपति भी इस दिशा में पूरा सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर नीतियों के कारण उद्योग बढ़ रहे हैं और रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं।
आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान प्रमोद राणा ने कहा कि ट्रंप के टैरिफ का भारतीय उद्योगों पर कोई बड़ा नकारात्मक असर नहीं पड़ा है। बल्कि इसने स्वदेशी उत्पादों के प्रति रुचि बढ़ाने और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तेजी से आगे बढ़ने में मदद की है।
वहीं, एक्सपो में पहुंचे उद्योगपतियों का कहना है कि ऐसे आयोजन न केवल उद्योग जगत को जोड़ते हैं, बल्कि युवाओं को नए अवसर भी प्रदान करते हैं, जिससे रोजगार व कौशल विकास को नई दिशा मिलती है।
इस वर्ष के एक्सपो में 116 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया है। इन कंपनियों ने अपने-अपने उद्योगों में तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनियां लगाई हैं जिसमें बड़ी संख्या में छात्र, युवा, कारोबारी और उद्योगपति पहुंच रहे हैं।



