सेक्टर-4 ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल ने आयोजित की भव्य स्पोर्ट्स मीट
ताऊ देवीलाल स्टेडियम में चमका नन्हें खिलाड़ियों का जज़्बा
स्काउट के नेशनल कमिश्नर केके खंडेलवाल बने मुख्य अतिथि
अर्जुन अवार्डी राममेहर सिंह और वरिष्ठ संपादक प्रदीप नरूला भी पहुंचे
बच्चों के हुनर ने जीता माता-पिता और दर्शकों का दिल
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 7 दिसंबर। गुरुग्राम के सेक्टर-4 ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल की ओर से आज ‘Aethletezia’ नाम से भव्य स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ताऊ देवीलाल स्टेडियम में हुआ, जहां बच्चों ने न सिर्फ ट्रैक इवेंट्स में अपना दमखम दिखाया, बल्कि शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भी दर्शकों का दिल जीत लिया। इस कार्यक्रम में स्काउट के चीफ नेशनल कमिश्नर केके खंडेलवाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उनके साथ अर्जुन अवार्डी राममेहर सिंह और वरिष्ठ संपादक प्रदीप नरूला ने भी शिरकत की। सभी गणमान्य अतिथियों ने बच्चों के प्रदर्शन की भरपूर सराहना की।
मंच पर बच्चों द्वारा दिखाई गई ऊर्जा और जोश देखते ही बन रहा था। वहीं स्टेडियम में मौजूद उनके माता-पिता भी बच्चों के कौशल को देखकर अभिभूत नजर आए। केके खंडेलवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “बेशक मैं इस खेल का हिस्सा नहीं हूं, लेकिन इस स्पोर्ट्स मीट का गवाह बनना मेरे लिए गौरव का क्षण है। खेल न सिर्फ चरित्र का निर्माण करते हैं बल्कि खेल भावना से आसपास के लोगों के प्रति आदर की भावना भी विकसित होती है, जिससे समाज में सौहार्दपूर्ण माहौल बनता है।”
उधर, अर्जुन अवार्डी राममेहर सिंह ने भी बच्चों के जोश और अनुशासन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा “मैंने यहां बच्चों में लगन की कोई कमी नहीं देखी। जिस जोश के साथ उन्होंने शुरुआत की, वही जोश इवेंट के अंत तक बना रहा। यही ऊर्जा भविष्य में उनके हर क्षेत्र में काम आएगी।” वहीं स्कूल की डायरेक्टर ने कहा कि उनका संस्थान एकेडमिक्स और स्पोर्ट्स दोनों पर समान ध्यान देता है। हाल ही में जहाँ अकादमिक फेस्ट का आयोजन किया गया था, वहीं आज की स्पोर्ट्स मीट से यह साबित होता है कि स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने माता-पिता से अपील की कि “जिस तरह बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया जाता है, उसी तरह खेलों के लिए भी लगातार प्रोत्साहन मिलना चाहिए, क्योंकि दोनों ही उनके भविष्य के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं।”



