40 मीटर कॉपर केबल की कीमत लगभग 2 लाख रुपये
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 7 दिसंबर। फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में BSNL की भूमिगत कॉपर केबल चोरी करने के मामले में क्राईम ब्रांच उंचा गांव की टीम ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि JTO BSNL ने पुलिस चौकी सेक्टर 16 में दी अपनी शिकायत में बताया कि 20/22 अक्टूबर को मेट्रो अस्पताल व सनफ्लैग अस्पताल के नजदीक बिछाई गई BSNL की भूमिगत कॉपर केबल किसी ने चुरा ली है। जिस शिकायत पर थाना सेक्टर 17 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच उंचा गांव की टीम ने कार्तिक(25) निवासी नोएडा, आलोक(32) निवासी सेक्टर 86 नोएडा, साकिब(19) निवासी दिल्ली व सोहेब(32) निवासी गौतमबुद्धनगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी अपने साथ एक JCB व इंडस्ट्रियल उपकरण लेकर आते थे। जिससे लोगो को ये लगे की यह काम वैध रुप से चल रहा है। JCB से खुदाई करने के बाद आरोपियों ने BSNL की भूमिगत 40 मीटर कॉपर केबल को कॉट दिया था तथा केबल को कंटेनर में डाल वहां से फरार हो गए थे। आरोपियों से 18000 रुपये भी बरामद किए गए हैं।
सभी आरोपियों को न्यायलय में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



