
खाप के 16 गांवों में रात को नहीं होगी शादी
प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर खाप ने मांगा सहयोग
समाज में नशे और अपराध के बढ़ते प्रचलन के चलते खाप का फैसला
Bilkul Sateek News
झज्जर (विनीत नरूला), 26 दिसंबर। झज्जर के बेरी उपमंडल में आने वाले कादयान खाप के 16 गांव में अब न ही रात के समय शादी होगी और न ही डीजे की धुन पर शादी का जश्न होगा। कादयान खाप ने शादियों के दौरान समाज में बढ़ते नशे और अपराध के प्रचलन के चलते यह कठोर निर्णय लिया है। खाप ने यह फैसला जारी करवाने में बाकायदा प्रशासन से इसे लागू करवाने के लिए सहयोग भी मांगा है।
दअरसल आज झज्जर के कस्बा बेरी स्थित जाट धर्मशाला के पास व कादयान खाप की एक पंचायत खाप प्रधान राजपाल के नेतृत्व में हुई। पंचायत में अलग-अलग गांवों से पहुंचे वक्ताओं ने अपने विचार रखे और पंचायत में लिए गए फैसलों पर सहमति जताई गई। पंचायत में कादयान खाप की तरफ से स्पष्ट निर्णय लिया गया कि कादयान खाप के अंतर्गत् आने वाले बेरी के 16 गांव में न तो रात के समय कोई शादी ब्याह का कार्यक्रम आयोजित होगा और इसके साथ शादी ब्याह में बजने वाले कानफोडू डीजे पर भी पूर्णतः प्रतिबंध होगा। वही इन 16 गांव की सीमाओं से शराब के ठेकों को दूर करने के लिए प्रशासन से भी अपील की गई है।
खाप प्रधान राजपाल का कहना है कि इन सभी फैसलों को लागू करने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में नशे और अपराध को रोकने के लिए प्रशासन के सहयोग से अभियान चलाया जाएगा। खाप प्रधान में कहा कि रात की शादियों में अक्सर नशे के कारण डीजे पर लोगों के बीच आपस में कहासुनी हो जाती है और खुशी का माहौल मातम में बदल जाता है और ऐसी एक घटना पिछले दिनों क्षेत्र के गांव मांगावास में सामने भी आई थी। जिसमें डीजे पर कहासुनी हुई और गोलियां तक चल गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी। इसलिए खाप की तरफ से फैसला लिया गया है कि कादयान खाप की 16 गांव में डीजे पर प्रतिबंध रहेगा और कादयान खाप के गांव में रात के समय शादियां नहीं होगी केवल दिन के समय में शादियां होंगी।
खाप प्रधान ने कहा कि इसी अभियान के अंतर्गत् खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवाओं को सम्मानित भी किया जाएगा ताकि उनका रुझान इस ओर बढ़ सके।
बैठक के बाद कादयान खाप का एक प्रतिनिधि मंडल ने झज्जर के लघु सचिवालय भी पहुंचा जहां डीसी प्रदीप दहिया और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से भी मुलाकात करके सहयोग की अपील की है। इस मौके पर कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
रात्रि 10 बजे के बाद डीजे बजा तो होगी सख्त कार्रवाई
झज्जर जिले में अब रात 10 बजे बाद किसी भी समारोह में डीजे बजता हुआ मिला तो उसके खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि रात्रि दस बजे के बाद जिस बैंक्वेट हॉल में डीजे बजता मिलेगा उसके मालिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए साउंड सिस्टम को सील किया जाएगा।
डीसी ने कहा कि रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक डीजे बजाना न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि यह नागरिकों की शांति और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी है।