Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 10 दिसंबर। गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट द्वारा चौथे गुर्जर महोत्सव 2025 का आयोजन सूरजकुंड में 12 दिसंबर से किया जा रहा है। महोत्सव में गुर्जर जाति से संबंधित संस्कृति, रहन-सहन और खानपान आदि को विस्तार से दर्शाया जाएगा। गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट के चेयरमैन दिवाकर बिधुड़ी ने बताया कि इस महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया और हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री राजेश नागर द्वारा होगा और तीसरे दिन इसका समापन केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर द्वारा होगा।
उन्होंने बताया कि इस बार गुर्जर महोत्सव की थीम आर्ट एंड क्राफ्ट रखी गई है। साथ ही गुर्जर समाज के इतिहास को लेकर प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा और हम अपना खानपान रहनसहन और पहनावा प्रदर्शित करेंगे। इसके साथ-साथ यहां होली गायन, नगाड़ा और रस्साकसी भी होगी। साथ ही हमने इस बार अपना प्राचीन खेल कबड्डी भी शामिल किया है। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव की सुरक्षा को लेकर प्रशासन से उनकी मीटिंग हो चुकी है और प्रशासन तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाएगा।
गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट के चेयरमैन ने बताया कि हमारे गुर्जर समाज के जितने भी नामी सिंगर हैं वह इस कार्यक्रम में अपने गायन से चार चांद लगाएंगे। वहीं, समाज के प्रतिभावान बच्चों को भी इस महोत्सव के जरिए प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि गुर्जर महोत्सव ने पूरे भारत में मिसाल कायम की है कि किसी जाति के 20 लाख लोग एक साथ इसमें शिरकत करते हैं।



