Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 10 दिसंबर। फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में आज सिविल सर्जन एवं डिप्टी सिविल सर्जन ने 135 टीबी के मरीजों को एक-एक महीने की दवा वितरित की। यह तमाम दवाइयां जीव दया फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध करवाई गई थी। सिविल सर्जन डॉ जयंत आहूजा ने बताया कि कई बार हेड क्वार्टर से दवाई आने में देरी हो जाती है। ऐसे में वह सामाजिक संस्थाओं की मदद लेते हैं। जिसके चलते आज जीव दया फाउंडेशन द्वारा 135 मरीजों को टीबी की दवा वितरित की गई है। इस मौके पर मरीज और उनके परिजनों ने दवा मिलने पर खुशी जताई। आपको बता दें, फरीदाबाद जिले में 10000 से ज्यादा टीबी के मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है।
सीएमओ जयंत आहूजा ने बताया कि आज जीव दया फाउंडेशन संस्था द्वारा हमें उच्च गुणवत्ता वाली टीबी की दवाई उपलब्ध करवाई गई है। जिसे टीबी के मरीज को वितरित किया जा रहा है। उन्होंने टीबी के मरीजों को सचेत करते हुए कहा कि इस बीमारी के चलते जब तक डॉक्टर कहे तब तक दवा लेते रहें। ऐसा ना हो कि मरीज को लगे कि वह ठीक हो गया है और दवाई बंद कर दे। क्योंकि ऐसा कर देने से फिर से टीबी हो सकता है। उन्होंने बताया कि आज 135 मरीज को 1 महीने की दवा वितरित की गई है और हमारे पास दवाइयां का और भी स्टॉक आया हुआ है। उसे भी आने वाले दिनों में वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा टीबी के मरीजों को पोषण भत्ता भी दिया जाता है, जिसकी प्रक्रिया पाइप लाइन में है जल्दी ही मरीजों के खातों में पैसा पहुंच जाएगा।
वहीं डिप्टी सीएमओ एवं डिस्ट्रिक टीबी ऑफिसर डॉक्टर हरजिंद्र ने बताया कि आज जीव दया फाउंडेशन की तरफ से 135 मरीजों के लिए दवाइयां दी गई है, ताकि मरीज की दवाई ना रुके। साथ ही उन्होंने बताया कि कई बार सरकारी विभाग की तरफ से दवाइयां पहुंचने में देरी हो जाती है। ऐसे में विभिन्न संस्थाएं आगे आकर और दवाइयां देकर हमें सपोर्ट करती हैं। हम लगातार संस्थाओं के संपर्क में रहते हैं, चाहे वह न्यूट्रिशन हो या दवाइयों के लिए संस्थाएं आगे आकर मदद करती रहती हैं। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद जिले में 10000 से ज्यादा टीबी के मरीज हैं जिन्हें 6 महीने से लेकर 18 महीने तक दवाइयां खानी पड़ती हैं। ऐसे में कई बार दवाइयां की सप्लाई में दिक्कत पेश आती है। इसलिए मरीज की दवाई में गैप ना हो हम संस्थाओं की मदद लेते हैं।
वहीं, अपनी बेटी के लिए टीबी की दवा लेने आए राकेश कुमार ने बताया कि पिछले 1 साल से उसकी बेटी का इलाज यहां चल रहा है और जहां पर उन्हें लगातार दवाई उपलब्ध करवाई जा रही है और कल ही फोन द्वारा उन्हें सूचित किया गया था कि कल टीबी की दवा वितरित होगी। इसलिए आज वह अपनी बेटी के लिए यहां दवा लेने आया है। दवाई लेने आए एक अन्य जीतू नाम के व्यक्ति ने बताया कि वह अपने परिजन मनीष के लिए यहां दवा लेने आया है और उसे 1 महीने की दवा आज मिल गई है।



