
Image source : social media
Bilkul Sateek News
शिमला : हिमाचल में आज मौसम ने फिर करवट बदली है। मौसम बदलते ही प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। कुल्लू और लाहौल घाटी में पिछले दिनों भी भारी बर्फबारी हुई थी।
रोहतांग, कुंजम दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी जारी है। पर्यटकों को रोहतांग टनल और जलोड़ी दर्रा की तरफ नहीं जाने की हिदायत दी गई है। मौसम विभाग की ओर से शीतलहर का अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग को पूर्वानुमान एकदम सटीक साबित हुआ है। मौसम विभाग ने 27 और 28 दिसंबर को भारी बारिश-बर्फबारी के साथ ही कोल्ड वेब का भी अलर्ट जारी है। मौसम विभाग ने स्थानीय लोगों और सैलानियों को ठंड से बचने की सलाह दी है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 27 और 28 दिसंबर को दोनों ाही दिन हिमाचल में भारी बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है। साथ ही 29 दिसंबर और एक जनवरी के लिए भी बारिश औ बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है।