
Image source : social media
Bilkul Sateek News
चंडीगढ़: मौसम ने आज हरियाणा के कई जिलों में करवट बदली है। हल्की बारिश के बाद कोहरा छा गया है। पहले ही ठंड से परेशान लोगों को अब और अधिक सर्दी का सामना करना पड रहा है। तापमान में पहले से अधिक गिरावट महसूस की जा रही है।
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद हरियाणा के कई जिलों में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश होती रही। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले दो दिन कुछ जिलों में बारिश जारी रह सकती है।
27 दिसंबर को इसका असर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों पर देखने को मिल सकता है, जबकि 28 दिसंबर को भी मौसम के इसी तरह बने रहने के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं, 29 दिसंबर से कोल्ड वेब और घने कोहरे के कारण लोगों को और अधिक ठंड का सामना करना पड़ सकता है।