राव नरबीर ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश, विकास कार्यों में पर्यावरण संरक्षण सर्वाेपरि
बैठक में सड़क, बिजली, ड्रेनेज और ग्रीन बेल्ट कार्यों की समीक्षा, पेड़ों को बचाने पर विशेष जोर
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 दिसंबर। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि जिला के विकास व नागरिकों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं से जुड़े कार्यों में सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। साथ ही जिले में चल रहे सभी विकास कार्यों के दौरान पर्यावरण संरक्षण को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जहां संभव हो पेड़ों को नहीं काटा जाए और अधिकतम संख्या में उन्हें बचाने का प्रयास किया जाए।
उन्होंने यह बात शुक्रवार को गुरुग्राम के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में जिले में जारी विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा व अंतर विभागीय विषयों को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी.सी. मीणा, नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया, एचएसवीपी प्रशासक वैशाली सिंह व नगर निगम मानेसर के आयुक्त प्रदीप सिंह सहित एचएसआइआइडीसी, एनएचएआई, बिजली विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बिजली के खंभों के स्थानांतरण में तेजी लाने के निर्देश –
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने जीएमडीए द्वारा विभिन्न सेक्टरों में सड़कों के सुधारीकरण के बारे में जानकारी ली। बैठक में जीएमडीए अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-58/61, 59/61 डिवाइडिंग रोड, सेक्टर-28/43 रोड, सेक्टर-58 से 67, एमजी रोड तथा 62/65 रोड पर फुटपाथ और साइकिल ट्रैक निर्माण के दौरान बिजली के खंभे अड़चन बने हुए हैं। मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई शुरू करने और फरवरी माह के अंत तक सभी खंभों के स्थानांतरण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
पेड़ों को बचाने पर विशेष बल –
वन विभाग से जुड़े मामलों पर मंत्री ने कहा कि कई सड़कों पर निर्माण कार्य बाधित होने के बावजूद पेड़ों को अनावश्यक रूप से न काटा जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां तक संभव हो पेड़ों को बचाया जाए और विकल्प तलाशे जाएं।
जलभराव व ड्रेनेज मुद्दों पर विस्तृत चर्चा –
राव नरबीर सिंह ने जिले में ड्रेनेज की सफाई के बारे में भी विभागवार समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि एनएचएआई को राष्ट्रीय राजमार्ग की सरफेस ड्रेनों की सफाई नियमित रूप से सुनिश्चित करनी चाहिए। इसके साथ ही जहां नई ड्रेनेज कनेक्टिविटी की आवश्यकता है, उसे मानसून से पहले ही पूरा करने के निर्देश दिए गए। नरसिंहपुर के पास प्रस्तावित कल्वर्ट निर्माण कार्य को भी जल्द शुरू करने पर जोर दिया गया। जीएमडीए को लैग-4 का कार्य मई माह के अंत तक पूरा करने के लिए कहा गया।
सड़कों के रखरखाव और एक्सीलेटर संचालन पर चर्चा –
उन्होंने बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग के एक्सीलेटर शुरू करने, 24 मीटर सड़कों की मरम्मत और नियमित रखरखाव पर भी विस्तार से चर्चा की। मंत्री ने संबंधित विभागों को सभी कार्य समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही नई सड़क परियोजना का काम शुरू करने से पहले फुटपाथ और ड्रेनेज का कार्य पूरा होने और निर्माण एजेंसी को भुगतान करने के लिए संबंधित आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों की सहमति लेने के भी निर्देश दिए।
ग्रीन बेल्ट और सड़कों के डिफेक्ट लाइबिलिटी पीरियड पर निर्देश –
राव नरबीर सिंह ने आदेश दिए कि सभी ग्रीन बेल्ट सड़कों के लेवल से नीचे रखी जाएं, सभी स्लिप रोड रेड लाइट से 50 मीटर पहले बनाई जाएं। उन्होंने सड़कों की डिफेक्ट लाइबिलिटी पीरियड को बढ़ाकर पांच वर्ष करने की बात भी कही, ताकि निर्माण गुणवत्ता में सुधार हो। इस व्यापक बैठक का उद्देश्य गुरुग्राम में तेजी से विकसित हो रहे इंफ्रास्ट्रक्चर को पर्यावरण अनुकूल, सुरक्षित और बेहतर सुविधाओं से युक्त बनाना था। मंत्री ने सभी विभागों से तालमेल के साथ कार्य करने और जनहित को प्राथमिकता देने की अपील की।



