Image Source : Social Media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने कंपनी का डाटा चोरी करके बेचने के मामले में कर्मचारी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कर्मचारी ने कंपनी दिए गए लैपटॉप को अपने साथी को देकर वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक कंपनी के प्रतिनिधि ने पुलिस थाना सदर को 8 दिसंबर को एक लिखित शिकायत दी थी। जिसमंे आरोप लगाया गया था कि उनकी कंपनी पुरानी कार खरीदने व बेचने का काम करती है। उनकी कंपनी का एक कर्मचारी शिवांग सिंह 3 दिन की छुट्टी लेकर गया था। शिवांग सिंह ने कंपनी के दिए लैपटॉप को अपने साथी को देकर उसमें से सारा डाटा चुरा लिया। उस डाटा को अन्य व्यक्ति को बेच दिया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी कर्मचारी समेत 2 आरोपियों को कल गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान शिवांग सिंह (उम्र-24 वर्ष, शिक्षा स्नातक) निवासी फेज-2 जिला गुरुग्राम (हरियाणा) और कपिल राठौर (उम्र-22 वर्ष, शिक्षा स्नातक) निवासी बलदेव नगर जिला गुरुग्राम (हरियाणा) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि शिवांग सिंह कंपनी में बतौर मैनेजर के पद पर कार्य कर रहा था। शिवांग सिंह ने कंपनी के लैपटॉप जिसमें कंपनी के स्वामित्व व उपभोक्ताओं का डाटा था। उसे अपने साथी कपिल को 28 हजार रुपये में बेचा था। कपिल गुरुग्राम में ही किसी कार बेचने वाली कंपनी में काम करता है और उसने वह डाटा किसी अन्य व्यक्ति को 70 हजार रुपये में बेच दिया। पुलिस द्वारा आरोपियों को कल अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।



