Image Source: Social Media
कैंप में पेयजल कनेक्शन व बिल संबंधी शिकायतों का मौके पर ही किया जाएगा समाधान
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 18 दिसंबर। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा नागरिकों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए लगातार जनहितकारी कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि निगम से संबंधित सेवाएं आमजन को सरल, सुगम और समयबद्ध तरीके से उपलब्ध हो सकें। इसी कड़ी में वार्ड-15 के साउथ सिटी-2 स्थित पार्षद कार्यालय में पेयजल सेवाओं से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु दो दिवसीय विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
यह विशेष कैंप 20 व 21 दिसंबर को सुबह 10 बजे से आयोजित होगा, जिसमें पेयजल कनेक्शन, बिल में त्रुटि, बकाया राशि, नया कनेक्शन, नाम परिवर्तन सहित अन्य पेयजल सेवाओं से संबंधित शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जाएगा। कैंप के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे, जो नागरिकों की समस्याएं सुनकर त्वरित समाधान सुनिश्चित करेंगे।
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि नगर निगम का उद्देश्य नागरिकों को कार्यालयों के चक्कर लगाने से राहत दिलाना है। इसी उद्देश्य से वार्ड स्तर पर विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि लोगों की शिकायतों का समाधान उनके क्षेत्र में ही किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कैंप न केवल समय की बचत करते हैं, बल्कि पारदर्शिता और जवाबदेही को भी बढ़ावा देते हैं।
निगमायुक्त ने वार्ड-15 के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस विशेष कैंप का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और पेयजल से संबंधित अपनी समस्याओं का समाधान मौके पर ही कराएं। नगर निगम आने वाले समय में अन्य वार्डों में भी इसी तरह के विशेष कैंप आयोजित करता रहेगा, ताकि नागरिकों को बेहतर और प्रभावी सेवाएं प्रदान की जा सकें।



