Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 18 दिसंबर। गुरुग्राम के एमजी रोड पर देररात कार सवार युवकों ने खतरनाक स्टंट करते हुए चलती हुई कार के दरवाजे खोल दिए और पैर हवा में लहराए। एकबारगी तो आसपास से गुजर रहे वाहन चालक एकदम से सकते में आ गए। युवकों की स्टंटबाजी साथ में से गुजर रहे एक वाहन सवार ने अपने मोबाइल मंे कैद कर ली। इस स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। कार की नंबर प्लेट और लोकेशन के आधार पर युवकों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
यह घटना गुरुग्राम से दिल्ली जाते समय दिल्ली सीमा के अंदर की बताई जा रही है। रात को सड़क पर घना कोहरा भी था, जिसके कारण कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। वीडियो में दिख रहा है कि रात के समय एमजी रोड पर तेज रफ्तार कैब में युवक दरवाजे पूरी तरह खोलकर पैर बाहर निकाल रहे हैं। हवा के दबाव से दरवाजा बंद न इसलिए वे बार बार दरवाजे पर भी पैर लगा रहे हैं। कार की स्पीड काफी तेज होने से यह स्टंट और भी खतरनाक हो गया। आसपास चल रही अन्य वाहनों के ड्राइवरों को अचानक ब्रेक लगाने पड़े, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के मुताबिक कैब सवार युवक काफी समय से इस तरह कार दौड़ा रहे थे। जब वे इस कार के पास पहुंचे तो उन्हें यह नजारा देखने को मिला। उनकी हरकत देखकर वे हैरान रह गए और तुरंत रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। हालांकि युवकों को वीडियो बनाने का पता चल गया और वे दरवाजे बंद करके कैब को स्पीड में दौड़ा कर ले गए।
रात के समय सड़क पर काफी कोहरा छाया हुआ था। ऐसे में आसपास से निकल रही कोई कार खुले दरवाजों से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो सकती थी। लोगों ने इस वीडियो को गुरुग्राम और दिल्ली पुलिस दोनों को टैग किया गया है।



