Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने देररात दो कारों पर पेट्रोल डालकर आग लगाने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। शौचालय का गड्ढ़ा खोदने को लेकर विवाद में आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था।
मामला 15 दिसंबर देररात का सिधरावली गांव का है। आरोपियों ने रमन यादव के घर के बाहर थार गाड़ी पर पेट्रोल डाल आग लगा दी थी। जिसकी चपेट में साथ में खड़ी एक अन्य कार भी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी। साथ में ही आग ने मकान को भी नुकसान पहुंचाया था।
बिलासपुर थाना पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को कल मानेसर से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान राहुल (उम्र-27 वर्ष) निवासी वजीराबाद जिला गुरुग्राम (हरियाणा), सुभाष (उम्र-39 वर्ष) निवासी सिधरावली जिला गुरुग्राम (हरियाणा) और वारिश शेख (उम्र-27 वर्ष) निवासी बशरतपुर जिला उत्तर-दिनाजपुर (पश्चिम-बंगाल) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि सुभाष और पीड़ित दोनों पड़ोसी है। करीब एक वर्ष पहले सुभाष और उसकी बहन का शिकायतकर्ता के साथ शौचालय का गढ्ढा खोदने को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसकी रंजिश रखते हुए सुभाष, उसकी बहन, उसका भांजा राहुल तथा वारिश शेख (सुभाष की बहन के पास काम करता है) सभी सिधरावली ईको गाड़ी में सवार होकर उक्त शिकायतकर्ता के घर पहुंचे। वहां पर वारिश शेख ने अन्य आरोपियों के कहने पर दोनों गाड़ियों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे उक्त दोनों वाहन जलकर क्षतिग्रस्त हो गए।
आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा। अभियोग का अनुसंधान जारी है तथा अन्य तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है।
Video: गुरुग्राम में देररात नकाबपोश युवक ने पेट्रोल छिड़क थार को लगाई आग, वैगन आर व मकान भी जला



