Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 19 दिसंबर। फरीदाबाद के सेक्टर 14 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में आज छोटे वीर साहिबजादों की शहीदी की याद में वीर बाल दिवस 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और साहिबजादों की शहादत को लेकर प्रेरित होते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।
खास बात यह रही कि इस अवसर पर सैंड ऑफ आर्ट शो के माध्यम से उनकी जीवन गाथा विस्तार से दिखाई गई की किन हालातों में छोटी उम्र में उन्होंने अपनी शहादत दी। वहीं, इस आयोजन में अलग-अलग स्कूलों से आए बच्चों ने कहा की छोटे साहिबजादों की जीवनी और उनकी शहादत से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है कि किस प्रकार खेलने कूदने की उम्र में ही उनमें शहादत का जज्बा था। बच्चों का कहना था कि यह कहानी बड़ी ही प्रेरणा देने वाली है जिसे वह अपने सहपाठियों और परिजनों से भी सांझा करेंगे।



