Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 19 दिसंबर। फरीदाबाद पुलिस ने गाली गलौच का बदला लेने के लिए चाकू से हमला करने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बादल निवासी सेक्टर-3 ने पुलिस चौकी सेक्टर-3 में दी अपनी शिकायत में बताया कि 17 दिसंबर को उसके पास मोनू का फोन आया और कहा कि वीटा डेयरी के पास वाली पार्किंग में आ जाओ, कुछ बात करनी है। जिसके बाद शिकायतकर्ता अपने दोस्त दक्ष और अन्य के साथ पार्किंग में पहुंचा। जहां मोनू ने पहले से मौजूद अपने साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता और उसके दोस्त दक्ष पर चाकू व लात-घूंसों से हमला कर दिया। जिस संबंध में थाना सेक्टर-8 में सबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर-3 की टीम ने मोनू (19) व रिषभ (20) निवासी सेक्टर-3 फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी व शिकायतकर्ता की कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर आपस में गाली गलौच हो गई थी। जिसका बदला लेने के लिए 17 दिसंबर को मोनू ने शिकायतकर्ता को बात करने के बहाने से वीटा डेयरी के पास वाली पार्किंग में बुलाया। जहां मोनू ने शिकायतकर्ता और उसके दोस्त दक्ष पर चाकू से हमला किया और रिषभ व अन्य ने लात-घूंसे मारे। मोनू ड्राईक्लीनर व रिषभ फोटोग्राफी का काम करता है।
दोनों आरोपियों को न्यायलय में पेश किया गया, जहां से मोनू को एक दिन के पुलिस रिमांड व रिषभ को जेल भेजा गया है।



