वीर बाल दिवस पर सुशांत लोक के राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय में सैंड आर्ट शो का आयोजन
छोटे वीर साहिबजादों की जीवन गाथा का सजीव चित्रण, जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 दिसंबर। हरियाणा सरकार की पहल के अंतर्गत श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान और वीरता के संदेश को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला स्तर पर विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य पर गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुशांत लोक के परिसर में सैंड आर्ट शो एवं जिला स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान एन.एस.बी. प्रोडक्शन से जुड़े सैंड आर्टिस्ट सर्वम पटेल द्वारा रेत कला के माध्यम से चारों साहिबजादों के शौर्य, त्याग और बलिदान से जुड़े ऐतिहासिक प्रसंगों का प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण किया गया। विशाल स्क्रीन पर उकेरे गए दृश्यों ने विद्यार्थियों को साहिबजादों के संघर्षपूर्ण जीवन और उनके अदम्य साहस से परिचित कराया।
सैंड आर्ट शो में खालसा पंथ की स्थापना के बाद की ऐतिहासिक घटनाओं, मुगल सत्ता के साथ संघर्ष, 1705 के युद्ध प्रसंग, गुरु गोबिंद सिंह जी द्वारा आनंदपुर साहिब त्यागने, सरसा नदी पर परिवार के बिछुड़ने तथा माता गुजरी और छोटे साहिबजादों की गिरफ्तारी जैसे मार्मिक क्षणों को रेत कला के माध्यम से जीवंत किया गया। प्रस्तुतिकरण ने उपस्थित दर्शकों को भावनात्मक रूप से गहराई से जोड़ दिया।
इसके साथ ही वीर बाल दिवस की थीम पर हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी एवं संस्कृत भाषाओं में जिला स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में इतिहास के प्रति जागरूकता के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना था।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन, खंड शिक्षा अधिकारी सुदेश राघव, गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुशांत लोक से प्रिंसिपल पूनम यादव, वाइस प्रिंसिपल सुनील, जिला शिक्षा विभाग से कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एवं खोह स्थित गवर्नमेंट स्कूल से प्रिंसिपल संगीता सहित संबंधित स्कूलों के शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।



