Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने साइबर पार्क सेक्टर-39 के सामने बैरिकेड्स हटाने को लेकर झगड़ा और गाड़ी तोड़ने के मामले में संलिप्त दोनों पक्षों के कुल 4 लोगों के खिलाफ की निवारक कार्रवाई की है।
पुलिस के अनुसार 18 दिसंबर की रात को सोशल मीडिया पर एक वीडियो साइबर पार्क सेक्टर-39 गुरुग्राम के सामने सुरक्षकर्मियों द्वारा एक गाड़ी में तोड़फोड़ करने की वायरल होना ज्ञात हुआ।
इस संबंध में पुलिस चौकी झाड़सा की टीम द्वारा दोनों पक्षों के कुल 4 लोगों को काबू किया गया। जिनकी पहचान अंकित कुमार, आकाश, हरिओम तीनों निवासी उत्तर-प्रदेश और चमन निवासी अलीपुर के रूप में हुई।
चारों से सरेआम झगड़ा करने का कारण पूछा तो ज्ञात हुआ कि अंकित, आकाश व हरिओम तीनों साइबर पार्क में सुरक्षाकर्मी है तथा चमन साइबर पार्क में ही स्थित एक कंपनी में नौकरी करता है। अंकित व चमन के बीच बैरिकेड्स हटाने को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके कारण आकाश व हरिओम ने गाड़ी तोड़ने की वारदात को अंजाम दिया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा दी गई शिकायतों का अवलोकन करने के बाद पुलिस टीम द्वारा दोनों पक्षों के विरुद्ध नियमानुसार निवारक कार्रवाई की गई तथा दोनों पक्षों को किसी भी प्रकार का झगड़ा ना करने के लिए पाबंद किया गया।



