Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 22 दिसंबर। भौंडसी थानाक्षेत्र के अलीपुर गांव में शातिर अपराधी नरेंद्र उर्फ सोनू राठी की अवैध कोठी पर बुलडोजर एक्शन पर अदालत ने रोक लगा दी है। आज दोपहर से गैंगस्टर की अवैध कोठी पर निगम के बुलडोजर गरज रहे थे। खुद डीटीईपी अमित मघोलिया मौके पर मौजूद थे।
इस बीच, नरेंद्र राठी के परिजन बुलडोजर एक्शन के बीच अदालत पहुंच गए और वहां से उन्हें स्टे मिल गया। जिसके तुरंत बाद नरेंद्र राठी के परिजनों द्वारा स्टे ऑर्डर वहां पर मौजूद अधिकारियों तक पहुंचाएं गए और उसी समय बुलडोजर एक्शन रूक गया।
मालूम हो कि नरेंद्र उर्फ सोनू राठी के खिलाफ हत्या समेत 19 संगीन मामले दर्ज हैं।



