Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 22 दिसंबर। लगभग तीन हफ्ते पहले प्रशासन ने बडोली और प्रहलादपुर गांव के कई घरों को ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद गांववासी इकट्ठा हो गए और संघर्ष समिति के बैनर तले प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ धरना दे दिया जो आज तक लगातार जारी है। अब इस मुद्दे को लेकर राजनीति भी गर्म हो गई है। जिसके चलते फरीदाबाद से कांग्रेस के पूर्व सांसद अवतार सिंह भडाना और अन्य विपक्षी पार्टियों के स्थानीय नेता धरना स्थल पर पहुंचे और प्रशासन और सरकार की कड़ी निंदा की।
सांसद अवतार सिंह भडाना ने कहा कि सरकार द्वारा यहां लोगों को उजाड़ा जा रहा है और उन पर जुल्म किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं यहां से सांसद रह चुका हूं और यहां के लोगों का दुखदर्द पूरी तरह समझता हूं। इसलिए हम यहां जन-जन की आवाज सरकार तक पहुंचाएंगे और संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि आज यहां से जो लोग प्रदेश और केंद्र सरकार में बैठे हैं, उन्हें इन लोगों की बात सुनाई चाहिए। मैं साफ तौर पर कहता हूं कि यहां लोगों को उजाड़ा ना जाए।
वहीं, आप पार्टी नेता आभास चंदीला ने कहा कि मैं इसी गांव का निवासी हूं और प्रशासन की तोड़फोड़ के खिलाफ पिछले लंबे समय से लोग अपने घरों को बचाने के लिए धरने पर बैठे हुए हैं। आज इस धरनास्थल पर एनसीआर के कई नेता समर्थन करने पहुंचे हैं, क्योंकि प्रशासन ने यहां जोर जबरदस्ती से लोगों के घरों को तोड़ने का काम किया है जोकि बिल्कुल गलत है और यहां जो जमीन है वह गांव की ही मल्कीहत है, जहां लोग रह रहे हैं।



