Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 24 दिसंबर। एडीसी सोनू भट्ट ने बताया कि किसानों की आय बढ़ाने एवं सिंचाई के लिए स्वच्छ ऊर्जा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) के अंतर्गत हरियाणा सरकार द्वारा सोलर पंप लगाने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
एडीसी ने बताया कि इस योजना के तहत किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान पर 3 एच.पी. से 10 एच.पी. क्षमता तक के लगभग 8050 सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे। इच्छुक किसान अपनी खेती की आवश्यकता के अनुसार उपलब्ध श्रेणी में से पंप की क्षमता एवं प्रकार का चयन कर सकते हैं तथा अधिकृत कंपनी का चुनाव कर अपना अंश जमा करा सकते हैं। योजना के लिए आवेदन 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक सरल हरियाणा पोर्टल (https://saralharyana.gov.in/) के माध्यम से किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले के एडीसी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
यह योजना नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, हरियाणा (हरेडा) द्वारा क्रियान्वित की जा रही है, जिससे किसानों को बिजली खर्च में कमी, सिंचाई की सुविधा तथा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा।



