Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 7 जनवरी। फरीदाबाद में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज कहा कि वीबी-जी राम जी 2025 बिल देश के ग्रामीण अंचल का विकास करने वाला बिल है। इस बिल की सच्चाई बताने के लिए सरकार के नुमाइंदे, मंत्री और विधायक गांव-गांव जाएंगे और उन्हें बताएंगे कि इस बिल से उन्हें क्या-क्या फायदे होने वाले हैं तथा विपक्ष के झूठे प्रचार का पर्दाफाश किया जाएगा।
गुर्जर ने प्रेसवार्ता में नए बिल की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि अभी वीबी-जी राम जी 2025 बिल का मकसद पुराने बिल की कमियों को दूर करना, पारदर्शिता लाना, भ्रष्टाचार पर रोक लगाना और राज्यों के सहयोग से इस डिजिटल करना है। साथ ही ग्राम सभाओं को अधिकार देना कि वह कौन-सा काम ग्राम सभा के लिए चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के द्वारा 2047 तक विकसित भारत बनाने के सपने में यह बिल बहुत सार्थक होने वाला है, क्योंकि विकसित ग्राम ही विकसित भारत का आधार बनेगा। इसलिए सरकार यह बिल लेकर आई है। उन्होंने कहा कि इस बिल में तमाम पुराने प्रावधानों को बदला गया है और एक तरह से यह भारत के ग्रामीण अंचल का विकास करने वाला बिल है। उन्होंने कहा कि इस बिल के तहत मजदूर को 100 की बजाय 125 दिन का रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस बिल की सच्चाई बताने के लिए सरकार के नुमाइंदे, मंत्री और विधायक गांव-गांव जाएंगे और उन्हें बताएंगे कि इस बिल से उन्हें क्या-क्या फायदे होने वाले हैं तथा विपक्ष के झूठे प्रचार का पर्दाफाश किया जाएगा।



