Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 15 जनवरी। गुरुग्राम में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान उन्नाव (उत्तर प्रदेश) निवासी 30 वर्षीय नंद किशोर के रूप में हुई है। वह फर्रुखनगर के एक वेयरहाउस में कार्यरत था और अपनी पत्नी शिया के साथ पिछले सात महीने से फर्रुखनगर की सैयद कॉलोनी में किराए पर रह रहा था।
पड़ोसियों का कहना है कि नंद किशोर और उसकी पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। बीती रात भी पति-पत्नी के बीच ईंट को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसे पड़ोसियों ने शांत कराया था। उनके घर से रोजाना झगड़े की आवाजें आती थीं।
शिया उर्फ शहजादी मजदूरी का काम करती है। यह उसकी दूसरी शादी थी और उसके पहले पति से एक बेटा और एक बेटी हैं। नंद किशोर और शिया का एक तीन वर्षीय बेटा सौरभ भी है, जिसका जन्मदिन हाल ही में तीन जनवरी को मनाया गया था।
घटना की सूचना मिलने पर फर्रुखनगर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का गहन मुआयना किया। जांच में सामने आया कि घर के आंगन में लगे एक पेड़ पर कपड़े सूखाने वाली रस्सी बंधी थी, उसी रस्सी में एक और रस्सी डालकर फांसी लगाई गई थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गुरुग्राम स्थित मॉर्च्युरी भिजवा दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, मामले के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच जारी है।



