Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 16 जनवरी। जिनके पास है शहर को सुंदर रखने का जिम्मा वो ही फैला रहे हैं शहर में गंदगी। यह दृश्य है फरीदाबाद की मस्जिद चौक सैनिक कालोनी वाली रोड का। यहां पर निगम का कूड़ा उठाने वाला डंपर ओवरलोड कूड़ा भरकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस दौरान डंपर से कूड़ा पूरी सड़क पर बिखरता हुआ दिखाई दे रहा है।



