Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने मोबाइल छीनने के बाद में ईंट व पत्थर से हमला करके 28 वर्षीय युवक को मौत के घाट उतारने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 15 जनवरी को पुलिस चौकी नाथूपुर थाना डीएलएफ फेज-3 को एक सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल सेक्टर-10 में भर्ती है। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची तथा पीड़ित की एमएलआर प्राप्त करके डॉक्टर से पीड़ित के बयान लेने के लिए राय ली तो पीड़ित को पीजीआई रोहतक रेफर करना लिखा। 16 जनवरी को पुलिस पीजीआई रोहतक पहुंची और पीड़ित की एमएलआर लेकर डॉक्टर से बयान हेतु राय ली गई, जहां पर डॉक्टर द्वारा पीड़ित को स्टेटमेंट देने के लिए अनफिट बताया गया तथा पुलिस द्वारा पुनः डॉक्टर से राय लेने पर ज्ञात हुआ कि पीड़ित की मृत्यु हो चुकी है।
मृतक की पहचान बीरबल ओरान (उम्र-28 वर्ष) निवासी गांव फागुलिन जिला जलपाईगुड़ी (पश्चिम-बंगाल) के रूप में हुई। पुलिस 17 जनवरी को बीरबल के किराए के कमरे (गांव नाथूपुर, गुरुग्राम) पहुंची। वहां बीरबल के परिजन मौजूद थे। बहन द्वारा दी गई लिखित शिकायत में बताया गया कि बीरबल डीएलएफ फेज-2 क्षेत्र में हाउसकीपिंग का कार्य करता था। उसे जानकारी मिली कि 14 जनवरी को बीरबल गली में घायल अवस्था में पड़ा मिला था, जिसे एंबुलेंस द्वारा सरकारी अस्पताल ले जाया गया और बाद में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई और डॉक्टर द्वारा मृत्यु का कारण चोट लगना बताया। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना डीएलएफ फेज-3 में हत्या से संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
अपराध शाखा सिकंदरपुर प्रवीन कुमार और पुलिस चौकी नाथूपुर की संयुक्त पुलिस टीमों द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए इस मामले में 3 आरोपियों को आज नाथूपुर बिहारी मंडी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नरेश कुमार (उम्र-24 वर्ष) निवासी गांव तीनगढ़ जिला मधुबनी (बिहार), राजू कुमार झा (उम्र-28 वर्ष) निवासी गांव मीरजापुर जिला सारसा (बिहार) और विपिन कुमार (उम्र-23 वर्ष) निवासी गांव जलेघर, जिला दरभंगा (बिहार) के रूप में हुई।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 13/14.01.2026 की रात को वे गांव नाथूपुर मंडी में स्थित शराब ठेके के पास खड़े थे। उसी दौरान बीरबल भी वहां मौजूद था। इसी दौरान वे बीरबल मोबाइल छीनकर भागने लगे, तभी बीरबल ने इनका पीछा किया तो उन्होंने उस पर ईंट व पत्थर से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में घायल अवस्था में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि नरेश कुमार के विरुद्ध पहले भी चोरी करने के 2 मामले जिला गुरुग्राम में और एनडीपीएस एक्ट के तहत 1 मामला असम राज्य में दर्ज है।
उपरोक्त अभियोग में पुलिस द्वारा सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है तथा वारदात में संलिप्त अन्य आरोपियों के बारे में भी आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जारी है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।



