Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 20 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को एक और बड़ी व प्रभावी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के अंतर्गत् नोडल अधिकारी आरएस बाठ, थाना सुशांत लोक प्रभारी अमन सिंह और अपराध शाखा सेक्टर 43 प्रभारी नरेंद्र शर्मा की टीमों की मदद से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके बनाई गई झुग्गियों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया है। यह कार्रवाई अपराध से अर्जित अवैध संपत्तियों पर अंकुश लगाने, नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री पर रोक लगाने और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
बाठ और पुलिस की टीमों ने सेक्टर 44 में एचएसवीपी की लगभग 5 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके बनाई गई 100 से भी अधिक झुग्गियों को गिराया गया। इन झुग्गियों में अवैध रूप से नशीले पदार्थों की बिक्री की जा रही थी, जिससे क्षेत्र में अपराध को बढ़ावा मिल रहा था।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा ऐसे अपराधियों एवं उनके ठिकानों की पहचान करके विस्तृत खाका तैयार किया गया है, जो अवैध व अनैतिक गतिविधियों के माध्यम से संपत्ति अर्जित करके लगातार अपराधों को बढ़ावा दे रहे हैं। ऐसे तत्वों के विरुद्ध उनकी अवैध संपत्तियों को चिन्हित करके नियमित रूप से नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रहा तथा पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से एवं कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए संपन्न कराई गई।
उल्लेखनीय है कि इन झुग्गियों में पूर्व में भी एक अपराधी किस्म का आरोपी ’तपस पुरूई उर्फ जगबंधु पुरूई उर्फ जगत उर्फ टुंडा पुत्र रविन्द्र नाथ पुरूई निवासी गांव मानिकतला जटारपुर जिला नोदिया (पश्चिम-बंगाल) वर्तमान निवासी झुग्गी सेक्टर-44 गुरुग्राम (हरियाणा) रहता था। आरोपी ने इस सरकारी भूमि पर अवैध रूप से झुग्गी बना रखी थी और अवैध मादक पदार्थ बेचने, अवैध हथियार रखकर अनुचित लाभ प्राप्त कर रहा था। आरोपी पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, अवैध हथियार रखने व अवैध मादक पदार्थ बेचने के 13 अभियोग जिला गुरुग्राम दर्ज हैं, जो इस प्रकार हैं…
1. अभियोग संख्या 02 / 03.01.2020 धारा 20 एनडीपीएस अधिनियम थाना सेक्टर-40, गुरुग्राम।
2. अभियोग संख्या 195 / 16.04.2020 धारा 20 एनडीपीएस अधिनियम थाना सेक्टर-53, गुरुग्राम।
3. अभियोग संख्या 283 / 14.12.2020 धारा 25(1-b) आर्म्स एक्ट थाना सुशांत लोक, गुरुग्राम।
4. अभियोग संख्या 292 / 25.10.2021 धारा 20(B)II(A) एनडीपीएस अधिनियम थाना सुशांत लोक, गुरुग्राम।
5. अभियोग संख्या 376 / 20.12.2020 धारा 506 आईपीसी थाना सुशांत लोक, गुरुग्राम।
6. अभियोग संख्या 133 / 07.07.2022 धारा 379, 336, 506 आईपीसी थाना सुशांत लोक, गुरुग्राम।
7. अभियोग संख्या 234 / 19.10.2022 धारा 186, 332, 353, 34 आईपीसी थाना सुशांत लोक, गुरुग्राम।
8. अभियोग संख्या 57 / 14.03.2021 धारा 20(B)II(A) एनडीपीएस अधिनियम थाना सुशांत लोक, गुरुग्राम।
9. अभियोग संख्या 182 / 14.05.2023 धारा 20(B)II(A) एनडीपीएस अधिनियम थाना सेक्टर-40, गुरुग्राम।
10. अभियोग संख्या 147 / 05.05.2020 धारा 20 एनडीपीएस अधिनियम थाना सेक्टर-40, गुरुग्राम।
11. अभियोग संख्या 7 / 06.01.2020 धारा 20 एनडीपीएस अधिनियम थाना सेक्टर-40, गुरुग्राम।
12. अभियोग संख्या 197 / 05.07.2022 धारा 20 एनडीपीएस अधिनियम थाना सेक्टर-40, गुरुग्राम।
13. अभियोग संख्या 253 / 01.09.2022 धारा 20 एनडीपीएस अधिनियम थाना सेक्टर-40, गुरुग्राम
गुरुग्राम पुलिस आमजन को आश्वस्त करती है कि अपराधियों, भूमाफिया एवं अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध ऐसी सख्त कार्रवाई भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रहेंगी। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा तथा अपराध से अर्जित अवैध संपत्तियों को चिन्हित करके नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।



