Source: Social Media
Bilkul Sateek News
नूंह, 23 जनवरी। हरियाणा पुलिस ने आमजन की सुविधा के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट ‘हर समय’ पोर्टल पर एफआईआर डाउनलोड करने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। अब एफआईआर डाउनलोड करने के लिए हर बार ओटीपी की आवश्यकता समाप्त कर दी गई है, जिससे पहले आने वाली तकनीकी परेशानियां दूर हो गई हैं।
इससे पहले पोर्टल पर एफआईआर डाउनलोड करने के लिए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता था और एक यूजर एक दिन में केवल दो एफआईआर ही डाउनलोड कर पाता था। लेकिन अब यह सीमा बढ़ाकर प्रति यूजर आईडी 5 कर दी गई है । साथ ही, ओटीपी की अनिवार्यता हटाने से प्रक्रिया और भी सरल हो गई है।
नूंह जिला पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि हरियाणा पुलिस की वेबसाइट ‘हर समय’ पर अब ये बदलाव लागू कर दिए गए हैं। पहले ओटीपी के कारण और सीमित डाउनलोड की वजह से लोगों को असुविधा होती थी, लेकिन अब एक क्लिक पर ही दिन में 5 बार एफआईआर डाउनलोड की जा सकती है। यह तकनीकी समस्या का आसान और प्रभावी समाधान है, जिससे आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। इससे पोर्टल की नई सुविधाओं के बारे में जनता को व्यापक जानकारी मिल सकेगी। यह बदलाव हरियाणा पुलिस की डिजिटल सेवाओं को और अधिक नागरिक-अनुकूल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अब नागरिक बिना किसी अतिरिक्त परेशानी के अपनी एफआईआर आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।



